सुपौल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : जिले के 5 कुख्यात गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सभी, पास से कई हथियार बरामद
SUPAUL :सुपौल सदर थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 5 अपराधियों को देसी पिस्टल, 22 कारतूस, चाकू और दबिया के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में सुपौल एसपी शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुख्यात निर्दोष यादव, पिता हरेराम प्रसाद यादव, सा० ब्रहमस्थान, वार्ड नं0-16 अपने तीन-चार साथियों के साथ कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एक लॉज में इकट्ठा हुए हैं। इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुपौल की निगरानी में थानाध्यक्ष सुपौल अपने दल-बल के साथ उक्त ठिकाने पर घेराबंदी कर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कुल 5 अपराधकर्मी निर्दोष यादव उर्फ सुभाष यादव, विनोद कुमार, सौरम सिंह, रौशन कुमार, संतन कुमार सभी को हिरासत में लिया गया। ये सभी एक चौकी पर हथियार को खोलकर रखे हुए थे। उस चौकी से एक लोडेड देसी पिस्टल, अनलोड करने पर मैगजीन से 06 कारतूस, 02 नैरेल, 02 स्लाइडर, दो पिस्टल का खुला हुआ बॉडी, तीन खाली मैगजीन, तीन जोड़ा स्टॉक, 02 स्प्रिंग, 02 स्टिंग गार्ड, 01 ट्रिगर गार्ड, 16 कारतूस, तीन टेकुआ, बॉडी स्लाइडर पिन-02 पीस, एक कैची लाल रंग की, एक चाकू मुड़ने वाला, एक लोहा का बड़ा दबिया, स्क्रू ड्राइवर-01, एक छोटा स्क्रू ड्राइवर-01 मोबाइल-07, मोटरसाइकिल 01 बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
इस संदर्भ में सुपौल थाना कांड सं0-524/24 दिनांक 06.08.2024 धारा-25 (1-b)/26/35 arms Act दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष महफूज आलम, पुअनि सत्येन्द्र चन्द्र उपाध्याय, थाना सशस्त्र बल व डीआईयूटीम शामिल थी।