24 घंटे का अल्टीमेटम : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी,समर्थक के मोबाइल पर आया मैसेज

Edited By:  |
Threat to kill Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary, message received on supporter's mobile Threat to kill Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary, message received on supporter's mobile

पटना- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई. मैसेज में साफ लिखा गया है– “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं.” बता दे कि उनके एक समर्थक के फोन में अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है. जिसमें बदमाश ने 24 घंटे के अंदर डिप्टी सीएम को गोली मारने की धमकी दी है. इससे घबराए समर्थक ने मैसेज देखते ही पुलिस को सूचना दे दी. जिससे प्रशासन हरकत में आया और बदमाश की नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि उनके समर्थक को शनिवार रात यह धमकी मिली. धमकी में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने वाट्सअप का इस्तेमाल किया है. पुलिस उस नम्बर की पड़ताल कर रही है.

बता दे कि धमकी के बाद डिप्टी सीएम के सुरक्षा घेरे में तैनात अधिकारियों को भी इसकी खबर दी गई. इसके बाद बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी गई.