Bihar News : जिला सृजन दिवस के अवसर पर आयोजित रील प्रतियोगिता "उद्भव से उत्थान की भोर, जहानाबाद नई पहचान की ओर"


जहानाबाद-जिला प्रशासन जहानाबाद द्वारा जिला सृजन दिवस के शुभ अवसर पर जिले की पहचान,विकास और संभावनाओं को उजागर करने हेतु एक विशेष रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जिले के युवाओं,छात्रों एवं आम नागरिकों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है।
प्रतियोगिता का विषय है: "उद्भव से उत्थान की भोर,जहानाबाद नई पहचान की ओर"। प्रतिभागियों को अधिकतम60सेकंड की एक रचनात्मक और प्रेरणादायक रील बनानी होगी,जिसमें वे अपने नज़रिए से जहानाबाद की यात्रा,उपलब्धियों या भविष्य की दिशा को दर्शा सकें।
प्रतिभागी अपनी रील29जुलाई2025तक भेज सकते हैं। वीडियो के साथ नाम,पूरा पता और मोबाइल नंबर अवश्य संलग्न करना होगा। रील भेजने हेतु व्हाट्सएप नंबर है:7903727934। रील पोस्ट करने के दौरान#jehanabadsrijandiwasउल्लेख करना न भूलें।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रील के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। प्रथम पुरस्कार₹5000,द्वितीय पुरस्कार₹3000तथा तृतीय पुरस्कार₹1000प्रदान किया जाएगा