शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद : 74 लीटर शराब बरामद,कारोबारी फरार

Edited By:  |
74 liters of liquor recovered, businessman absconding 74 liters of liquor recovered, businessman absconding

सीतामढ़ी-बिहार में शराब बंदी कानून को पूरी तरह से कामयाब करने के लिए सीतामढ़ी पुलिस लगातार कमर कसे हुई है फिर भी शराब कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज नानपुर थाना क्षेत्र के खोपी लचका के नजदीक एल टी एफ की टीम ने मारुति डिजायर गाड़ी को पकड़ा जिसमें दो जूट की बोरी में रखा नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया।


पुलिस ने दोनों बोरियों से248पीस,लगभग74लीटर शराब बरामद किया। इस मामले में ए एस आई मो इक़बाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर मारुति डिजायर का पीछा कर खोपी लचका में पकड़ा गया है। मौके का फायदा उठाकर कारोबारी फरार हो गया।


सीतामढ़ीसेएहसानदानिशकीरिपोर्ट