बिहार में पोस्टर वॉर तेज : राजद ने लगाया 70 हजार करोड़ के महाघोटाले का आरोप


पटना-बिहार की राजनीति में इन दिनों पोस्टर वॉर लगातार तेज होता जा रहा है। अब विपक्ष ने सत्तारूढ़ नीतीश सरकार पर सीधा हमला करते हुए पोस्टरों के ज़रिए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है,जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
इस पोस्टर मेंबोल्डअक्षरों में लिखा गया है – "सृजन घोटाले से भी बड़ा घोटाला...CAGरिपोर्ट ने किया खुलासा,70हजार करोड़ का घोटाला"। यह पोस्टर सीधे तौर पर नीतीश कुमार सरकार की कार्यप्रणाली और वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है।
राजद नेताओं का आरोप है कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG)की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह सामने आया है कि बिहार में70हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है,जो सृजन घोटाले से भी बड़ा बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घोटाला सिर्फ भ्रष्टाचार का मामला नहीं,बल्कि बिहार की जनता के साथ धोखा है।
बिहार की राजनीति में पोस्टर अब सिर्फ प्रचार का माध्यम नहीं,बल्कि हमला और जवाबी हमला करने का हथियार बनता जा रहा है। सत्ताधारी और विपक्ष – दोनों ही इस रणनीति के ज़रिए एक-दूसरे को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।