Bihar : नवादा के 45वें डीएम रवि प्रकाश ने संभाला कार्यभार, बोले - सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता

Edited By:  |
Reported By:
 45th DM of Nawada Ravi Prakash took charge  45th DM of Nawada Ravi Prakash took charge

NAWADA :बिहार सरकार ने नवादा जिले में नये डीएम की तैनाती की है। 2016 बैच के आईएएस अधिकारी रवि प्रकाश को नवादा का नया DM बनाया गया है।

नवादा के नव पदस्थापित डीएम रवि प्रकाश ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रभारी डीएम डीडीसी प्रियंका रानी ने पदभार सौंपते हुए नए डीएम को बधाई एवं शुभकामना दी। पदभार ग्रहण करते हुए नवनियुक्त डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि जिले में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य इन दोनों विभाग पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि प्रकाश उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे। अब सरकार ने इनका पदस्थापन कर नवादा जिले के जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

वे पूर्व में शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा निदेशक का भी दायित्व निभा चुके हैं। रवि प्रकाश 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। वे जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के देवघरा के रहने वाले हैं। आशुतोष कुमार वर्मा बीते 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।