मामूली विवाद के बाद सुसाइड की कोशिश : 4 युवतियों ने एकसाथ खायी सल्फास की गोली, गांव में मची सनसनी
Edited By:
|
Updated :26 Nov, 2023, 07:25 PM(IST)
AURANGABAD : इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है कि औरंगाबाद में मामूली विवाद के बाद 4 युवतियों ने खौफनाक कदम उठाया और सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
4 युवतियों की हालत गंभीर
औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार की सभी 4 युवतियों ने ये खौफनाक कदम उठाया। इस घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी की हालत काफी गंभीर है।
मामूली विवाद में उठाया खौफनाक कदम
बताया जा रहा है कि ये सभी लड़कियां सहेली हैं और किसी विवाद के बाद इनमें झगड़ा हुा और फिर सभी ने ये खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।