जज उत्तम आनंद मौत की जांच पर झारखंड हाईकोर्ट ने मांगा रिजल्ट..CBI के जोनल निदेशक 23 को हुए कोर्ट में तलब

Edited By:  |
23100 23100

रांची- जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने बेहद तल्ख टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने सीबीआई को ही कठघरे में खडा करते हुए कहा है कि सीबीआई हर हफ्ते स्टीरियोटाइप रिपोर्ट दायर कर रही है, यह संतोषजनक नहीं है। कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जुडिशल ऑफिसर की हत्या हुई है हमें रिजल्ट चाहिए।

हाईकोर्ट ने जज की मौत मामले पर सुनवाई करते हुए सीबीआई के जोनल निदेशक को 23 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि अब तक जितनी भी जांच हुई है, उसकी जांच में कोई प्रगति नहीं है और जांच आगे बढ भी नहीं रही। अबतक सिर्फ 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कोर्ट ने कहा कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने जज को धक्का मार के हत्या की यह मिस्ट्री अभी तक हल नहीं हो पाई है। सीबीआई प्रत्येक हफ्ते स्टीरियोटाइप रिपोर्ट दायर कर रही है।