अमृत भारत स्टेशन योजना : झारखंड के 20 स्टेशनों का होगा जीर्णोद्धार, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Edited By:  |
Reported By:
20 stations of Jharkhand will be renovated, PM Modi will lay the foundation stone 20 stations of Jharkhand will be renovated, PM Modi will lay the foundation stone

राँची:- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 20 रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसका शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. इसको लेकर हटिया व पिस्का रेलवे स्टेशन पर रांची रेल डिविजन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों को चयनित किया गया है। पहले चरण में 508 स्टेशनों का शिलान्यास होगा। रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन यो- जना के तहत चयनित किया गया है। हटिया स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर 355 करोड़ की राशि से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित होगा। वहीं, 27 करोड़ से पिस्का स्टेशन को आनंद विहार स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।


Copy