देवघर में प्रेम प्रसंग में पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या
Edited By:
|
Updated :28 Jan, 2021, 12:00 AM(IST)
DEOGHAR: प्रेम प्रसंग के चक्कर में पत्नी ने देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय युवक विभाष मंडल के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के पिछले सोमवार से विभाष मंडल घर से लापता था. जो बिहार के बांका जिले के अमरपुर का रहने वाला था. अपने परिवार के साथ चिरुडीह में किराए पर रहकर मजदूरी का काम करता था. बताया जा रहा है कि विभाष मंडल की पत्नी के साथ देवर निवास मंडल के बीच अवैध संबंध था. जिसमें बाधक बन रहे विभाष मंडल को देवर व भाभी ने मिलकर हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया. मामले में विभाष मंडल के पिता ने जब कड़ाई से अपनी बहू से पूछताछ की तो देवर संग मिलकर पति की हत्या कर कुए में फेंकने की बात स्वीकार की. फिलहाल पुलिस ने मृतक के पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वही आरोपी देवर निवास मंडल फरार है.
रिपोर्ट- रंजीत