15 दिसंबर को नवादा जाएंगे CM नीतीश : जल संसाधन मंत्री संजय झा ने डैम का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिया ये निर्देश
पटना : बिहार के CM नीतीश कुमार के नवादा दौरे से पहले जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने नवादा के पौरा गांव पहुंचकर कामकाज का जायजा लिया। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया। तमाम अधिकारियों के साथ निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में बैठक किया गया और सीएम नीतीश कुमार की आगमन से पहले पूरी तैयारी को लेकर अधिकारियों को मंत्री के द्वारा कई फीडबैक भी दिया।
संजय झा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कहा कि हमें साझा करते हुए खुशी है कि 'गंगा जल आपूर्ति योजना' के दूसरे चरण में नवादा शहर में हर घर गंगाजल की आपूर्ति के लिए हुए कार्यों का सीएम 15 दिसंबर 2023 को करेंगे लोकार्पण। आज पौरा (नवादा) में इस योजना के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद सहित जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सीएम के दूरगामी 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के तहत गंगा नदी की बाढ़ के पानी को जल संकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग करने की परिकल्पना के अनुरूप जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार #GangaJalAapurtiYojana के पहले चरण में गया, बोधगया और राजगीर शहरों में शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर गंगा जल की आपूर्ति हो रही है। पहले चरण के कार्यों का सीएम ने नवंबर 2022 में लोकार्पण किया था। इस वर्ष राजगीर मलमास मेला में पहुंचे करीब दो करोड़ और गयाजी धाम में पितृपक्ष महासंगम में पहुंचे करीब 15 लाख श्रद्धालुओं ने भी गंगा जल का उपयोग किया।
वहीं गंगा योजना के तहत बनाया गया डैम पूरी तरह बनकर तैयार है। और इसकी उद्घाटन 15 दिसंबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे। पौरा गांव में विकास की काम काफी तेज की गई है बिजली के लेकर सड़क नाली गाली भी सब कुछ दुरुस्त कर दिया गया है। सीएम के आगमन से पहले हेलीपैड बनाने के लिए भी नवादा के एसडीएम के द्वारा गांव में कई स्थल का निरीक्षण किया गया है।
कोसी हाई डैम से सम्बंधित महत्वपूर्ण पॉइंट
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक के एजेंडे में कोसी हाई डैम का मसला शामिल नहीं था. फिर भी संजय झा ने यह मुद्दा उठाया
बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोसी हाई डैम के संबंध में मांगी विस्तृत जानकारी
कोसी परियोजना के संबंध में भारत-नेपाल समझौते पर 25 अप्रैल, 1954 को किये गये थे हस्ताक्षर
1973 में वाईके मूर्ति और 1975 में कंवर सेन समिति की सिफारिशों के बाद 1980 में तैयार की गई थी कोसी हाई डैम की रिपोर्ट
दिसंबर 1991 में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान सप्त कोसी उच्च बांध बहुउद्देशीय परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के संबंध में भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच बनी थी सहमति
2004 में इस मुद्दे पर भारत और नेपाल के बीच एक समझौता हुआ और उसी साल नेपाल में दोनों देशों का एक संयुक्त कार्यालय भी खुला
पिछले दो दशकों में न तो हाईडेम के निर्माण के संबंध में डीपीआर बन पाई है और न ही इस दिशा में धरातल पर कोई खास प्रगति हो पाई है
नेपाल में हाईडैम बन जाने पर बिहार में नियंत्रित पानी आएगा, जिससे उत्तर बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ का स्थाई समाधान हो सकेगा
अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नेपाल से आने वाली नदियों की बाढ़ के कारण उत्तर बिहार के बड़े इलाके में हर साल जान-माल को भारी नुकसान पहुंचता है
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने जून 2019 में भारत सरकार के जलशक्ति मंत्री को पत्र लिखकर हाईडैम का डीपीआर तैयार कराने का अनुरोध किया था
संजय कुमार झा ने अगस्त 2020 में भारत सरकार के विदेश मंत्री से मिलकर हाईडैम का डीपीआर तैयार कराने के संबंध में चर्चा की थी.