महाकुंभ में बड़ा हादसा : भगदड़ मचने से 14 श्रद्धालुओं की मौत, CM योगी ने की संयम बरतने की अपील, आज 8 से 10 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान

Edited By:  |
 14 devotees died due to stampede  14 devotees died due to stampede

PRAYAGRAJ : संगमनगरी प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है, जहां संगम तट पर बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई और इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में 50 से अधिक श्रद्धालु जख्मी बताए जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने इस संबंध में अबतक कोई जानकारी नहीं दी है।

महाकुंभ में बड़ा हादसा

वहीं, महाकुंभ में हुए इस हादसे के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है और कहा है कि श्रद्धालु संगम पर ही स्नान करने की न सोचें। गंगा हर जगह पवित्र है, वे जहां हैं, उसी तट पर स्नान करें। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में आज 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं, इस हादसे पर अब सियासत भी शुरू हो गयी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बदइंतजामी का बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि वीआईपी कल्चर और सरकार की बदइंतजामी के कारण भगदड़ मची है।

गौरतलब है कि अमृत स्नान की वजह से ज्यादातर पीपा पुल बंद थे। इसके कारण संगम पर पहुंचने वाली करोड़ों की भीड़ इकट्ठा होती चली गई, जिससे बैरिकेड्स में फंसकर कुछ लोग गिर गए। यह देखकर भगदड़ की अफवाह फैल गई। संगम नोज पर एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग-अलग नहीं थे। लोग जिस रास्ते से आ रहे थे, उसी रास्ते से वापस जा रहे थे। ऐसे में जब भगदड़ मची तो लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। वे एक-दूसरे के ऊपर गिरते गए।

हादसे के बाद 70 से ज्यादा एम्बुलेंस संगम तट पर पहुंचीं। इनसे घायलों और मृतकों को अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया। संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। भीड़ और न बढ़े इसलिए प्रयागराज से सटे जिलों में श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। वहां प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है, जिसके चलते करीब 9 करोड़ श्रद्धालुओं के शहर में मौजूद होने का अनुमान है। प्रशासन के मुताबिक संगम समेत 44 घाटों पर आज देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है।