राहत में बांटे राशन, सोशल मीडिया के जरिये जुटाये पैसे, अब सीएम राहत कोष में सौंपी राशि

Edited By:  |
12112 12112

RANCHI:

लॉक डाउन के दौरान रांची के कई छात्रों ने अपने पॉकेट मनी जोड़ कर सीएम राहत कोष में एक लाख रूपये दिये। अलग अलग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे इन छात्रों के ग्रुप ने सोशल मीडिया और आपसी तालमेल के जरिये एक लाख की राशि जमा कर ली। कुछ ने अपनी पॉकेट मनी जोड़ी, तो कुछ ने गुल्लक तोड़े, इन सब को मिलाकर छात्रों की टोली ने सोशल मीडिया का सहारा भी लिया। अपने संपर्क से अपील भी किये। सबने स्वेच्छा से राशन के सामान और पैसे भी दिये। राशन सीधे लोगों के काम आ गये, लेकिन नगद पैसों को इन्होंने जमा कर सीएम राहत कोष में सौंप दी। तुलिका मेरखा तिर्की व अभिनव तिर्की ने सीएम को एक लाख का चेक सौंपा। वंही राशि जुटाने में अलिशा इरिन देमता, अभिलाष राज, दुरंग सुशन, अंकित केरकेट्टा, शुभामनि समद, निमिया टोप्पनो, स्नेहलता कुजुर की प्रमुख भूमिका रही। मुलाकात के दौरान PHIA फाउंडेशन के राज्यप्रमुख जॉनसन टोप्पनो भी उपस्थित रहे।

फिजुलखर्ची से बचें छात्र - सीएम

इस मुलाकात के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने छात्रों को फिजुलखर्ची से बचने की सलाह दी और सामाजिक सरोकार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सीएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए छात्रों के द्वारा किये गए सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। कोरोना काल में लोगों के बीच मानवीय संवेदना की खूबसूरत झलक भी दिखी।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र सोरेन