JHARKHAND NEWS : झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त संग्रह, रक्तदाताओं का उत्साह सराहनीय


गम्हरिया: झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा सतवाहिनी-जमालपुर स्थित सामुदायिक भवन में छठे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया और कुल 111 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जेएन दास के नेतृत्व में इस शिविर का उद्घाटन हुआ। साथ ही फाउंडेशन के अध्यक्ष रूपेश गोराई, सचिव उत्पल चौधरी, धनंजय स्वर्णकार, शानू सिंह आदि ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।मुख्य संरक्षक डॉ. जेएन दास ने बताया कि यह रक्तदान शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और एकत्रित रक्त स्थानीय गरीब और मजदूरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि फाउंडेशन समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करता रहता है।समाजसेवी परमेश्वर प्रधान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिविर में भाग लिया और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।