रिश्ते हुए शर्मसार : फूल तोड़ने गई 11 साल की बच्ची चाचा ने की दुष्कर्म की कोशिश

Edited By:  |
11 year old girl went to pluck flowers, uncle tried to rape her 11 year old girl went to pluck flowers, uncle tried to rape her

भागलपुर- बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गांव की एक युवती के साथ उसी के बगल के चाचा ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवती फूल तोड़ने घर के पास गई थी,इसी बीच आरोपी ने युवती के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया।


युवती की सूझबूझ से वह शोर मचाने लगा युवती के हल्ला करने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने पहले उसकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी टू राकेश कुमार और नाथनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


भागलपुरसेरवि आर्यनकीरिपोर्ट