Bihar Politics : RJD दफ्तर में मनायी गयी अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 103वीं जयंती, राजद ने दोहराया सामाजिक न्याय का संकल्प

Edited By:  |
Reported By:
103rd birth anniversary of immortal martyr Jagdev Prasad ji celebrated in RJD office 103rd birth anniversary of immortal martyr Jagdev Prasad ji celebrated in RJD office

PATNA :राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 103वीं जयंती पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान जी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे। उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे ‘‘बिहार लेनिन’’ के नाम से जाने जाते हैं। शहीद जगदेव बाबू समतामूलक एवं शोषण विहीन समाज बनाना चाहते थे। उनका नारा था ‘‘ सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा’’।

उन्होंने 90 के हक और अधिकार का नारा दिया था, जो अभी भी अधूरा है। राष्ट्रीय जनता दल उनके आदर्शो पर चलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए लालू प्रसाद जी के नेतृत्व में मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है।

इस अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, मो. फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, प्रमोद कुमार राम, संजय यादव, निर्भय अम्बेदकर, नन्दू यादव, विजय कुमार यादव, कुमार राय, अभिषेक कुमार सिंह, युसूफ अंसारी, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, गणेश कुमार यादव, सरदार रंजीत सिंह, दिनेश कुमार राम, संजय यादव, जीतेन्द्र कुमार शर्मा, हरेश प्रसाद यादव, शिवेन्द्र कुमार तांती, जीतेन्द्र कुमार यादव, पुनीत सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।