Bihar News : नवादा के 10071 लाभुकों को मिली सहायता राशि, DDC प्रियंका रानी ने लाभुकों में वितरित किया स्वीकृति-पत्र

Edited By:  |
Reported By:
10071 beneficiaries of Nawada received assistance amount 10071 beneficiaries of Nawada received assistance amount

NAWADA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 3 लाख लाभुकों के बैंक खातों में प्रथम किस्त के रूप में 1200 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार नवादा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रसारण को दिखाया गया।

नवादा जिले के अंतर्गत 10,071 लाभुकों को कुल 40 करोड़ 28 लाख 40 हजार रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा छह लाभुकों को स्वीकृति-पत्र वितरित किए गए। इनमें गीता देवी, सुनैना देवी, पूजा देवी, प्रमिला देवी, सुनीता देवी एवं सीमा देवी व शेष लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। जिन लाभुकों के आवास निर्माण पूर्ण हो चुके थे, उन्हें चाबी भी सौंपी गई।

योजना की विशेषताएं

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य राज्य के बेघर एवं कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का आवास प्रदान करना है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्तों में कुल 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिसमें केंद्रांश 60% (72,000 रुपये) तथा राज्यांश 40% (48,000 रुपये) शामिल है।

इसके अतिरिक्त, अभिसरण के माध्यम से मनरेगा के तहत 90 दिनों की अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रुपये दिए जाते हैं। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस प्रकार लाभुकों को कुल 1,54,050 रुपये की सहायता राशि प्राप्त होती है।

योजना की प्रगति

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बिहार को 7,90,648 आवासों का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें से 6,75,915 लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है। अब तक 2,44,450 लाभुकों को प्रथम किश्त का भुगतान किया जा चुका है। इस योजना के तहत इन परिवारों को कुल 4,621.50 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्राप्त होगी।