10 दिवसीय दिव्य कला मेला संपन्न : 1 करोड़ 15 लाख रुपये का हुआ कारोबार, उद्योग मंत्री ने दिव्यांगों को किया जॉब ऑफर


PATNA : दिव्यांगों को सशक्त बनाने की मुहिम के तहत पटना के गांधी मैदान में आयोजित 10 दिवसीय दिव्य कला मेला संपन्न हो गया। रविवार को समापन के बाद मेले में खरीदारी के जब आंकड़े सामने आए तो सभी हैरान रह गये। इस दौरान दिव्यांगों की मेहनत साफ दिखी।
1 करोड़ 15 लाख रुपये का हुआ कारोबार
इस मेले में 10 दिनों के भीतर 1 करोड़ 15 लाख रुपये का कारोबार हुआ। वहीं, समापन समारोह में पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने दिव्यांगों को नौकरी के ऑफर भी दिए। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाले दिव्य कला मेला 8 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चला।
खूब पसंद किए गये उत्पाद
गौरतलब है कि यह देशभर में 11वां कार्यक्रम था। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों के उत्पाद को खूब पसंद किया गया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि 1 करोड़ 15 लाख का कारोबार बेहद सुकून भरा है। मंत्री ने दिव्यांगों को जॉब ऑफर भी दिया। उन्होंने कहा कि हमसब का एक ही मिशन है कि एक भी दिव्यांग बेरोजगार नहीं बैठे इसलिए सरकार हरसंभव सहायता की कोशिश कर रही है।
(पटना से अंकिता सिंह की रिपोर्ट)