युवक को स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा : रांची पुलिस ने आरोपी हंटर उर्फ कासिफ को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
youwak ko stantbaji karna para mahanga youwak ko stantbaji karna para mahanga

रांची : राजधानी रांची के बाबा कार्तिक उरांव फ्लाई ओवर (सिरटोली फ्लाई ओवर) में बाइक से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के रहनेवाले बाइक राइडर की बाइक जब्त कर बाइक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली डीएसपी और सदर डीएसपी के द्वारा आरोपी को पकड़ा गया है.

बता दें कि परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने एक्स पर युवक के बारे में पोस्ट कर ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया कि स्टंटबाज युवकों का पता लगाकर कार्रवाई करें. इसके बाद रांची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और रांची पुलिस की स्पेशल टीम कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र से बाइक जब्त कर आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में ट्रैफिक एसपी ने बताया कि आरोपी कासिफ़ को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--