युवक को मोबाइल चोरी करना पड़ा महंगा : बेरमो में लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
बेरमो :खबर है बेरमो की जहां थाना क्षेत्र के फुसरो सब्जी मंडी में मोबाइल चोरी करने के आरोप में लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आरोपी का कहना है कि वह सब्जी की खरीदारी के लिए मंडी आया था.उसने चोरी नहीं की.
मामले में स्थानीय दुकानदारों एवं लोगों ने बताया कि सब्जी खरीदने आए एक व्यक्ति के पॉकेट से युवक के द्वारा मोबाइल निकालने की कोशिश की जा रही थी. सब्जी खरीदने वाले व्यक्ति की जेब से मोबाइल निकाल भी लिया था. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने यह देख उस युवक पर पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उस युवक को पकड़कर पीटा. वहीं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि युवक के साथ ज्यादा मारपीट नहीं की गई है. समय रहते उस युवक के साथ मारपीट होने से बचा लिया गया और लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर स्थानीय थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
बेरमो से पंकज की रिपोर्ट--