युवा उद्यमियों की अद्वितीय उड़ान : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते सिल्वर मेडल

Edited By:  |
Reported By:
youwa udymiyon ki adwitiye udan youwa udymiyon ki adwitiye udan

रांची : साल2024के “यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर चैलेंज“ में सरला बिरला पब्लिक स्कूल,रांची के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अमृतसर में हुए इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्कूल की दो टीमों, “टीम कोकोनट“ और “टीम ज़ेन वाइटल“ ने भाग लिया. इन टीमों ने जूरी के सामने अपने व्यवसायिक योजनाओं को पेश किया. “टीम ज़ेन वाइटल“ ने फिटनेस ट्रैक करने वाला एक ऐप बनाने की योजना बताई,जबकि “टीम कोकोनट“ ने जैविक और प्रोटीन युक्त खाद्य उत्पादों की एक श्रृंखला तैयार की.

पूरे भारत के28स्कूलों की51टीमों में सेसरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची की दोनों टीमों को उनके नए विचारों के लिए ‘सिल्वर मेडल’ से सम्मानित किया गया. छात्रों को श्रीकांत बोला (सक्षम उद्यमी) से मिलने का भी मौका मिला,जिन्होंने अपनी प्रेरणादायक कहानी से सभी को प्रेरित किया. संपूर्ण विद्यालय को इन छात्रों पर गर्व है. प्रधानाचार्या परमजीत कौर ने इन छात्रों को बधाई दी और उन्हें अपनी योजनाओं को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया.

टीम ज़ेन वाइटल

1.स्नेहल प्रिया (XII F )

2.आदित्य राज (XI F )

3.अदिति अग्रवाल (XI E )

4.तुस्य प्रताप सिंह (XI F)

टीम कोकोनट

1.दैविक अग्रवाल (XI E)

2.काव्या मिढ़ा (XI E )

3.हंशिका अग्रवाल (XI E )

4. सिया डोकनिया ( XI E)