Bihar : डांस के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
GAYA : गया के कोंच थाना क्षेत्र के तुतुरखी गांव में एक तिलक समारोह के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कोंच के पाली गांव निवासी 27 वर्षीय अंजनी कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अंजनी घर का इकलौता चिराग था. घटना के बाद शव को मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. ये घटना बीती रात्रि करीब 1 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक समारोह में डांस प्रोग्राम चल रहा था. इसी दौरान मंच पर मौजूद अंजनी कुमार को एक व्यक्ति ने पिस्टल से गोली मार दी. गोली सीधे अंजनी की कनपटी में लगी, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया. घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई.
इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अंजनी कुमार मंच पर डांस कर रही लड़कियों के साथ खड़ा नजर आ रहा है. मंच के सामने बैठे हथियारधारी लोगों में से एक व्यक्ति ने पिस्टल निकाली और अंजनी को निशाना बनाकर गोली चला दी. गोली लगते ही अंजनी मंच पर गिर गया.
वहीं, मृतक के ममेरे भाई अखिलेश कुमार का कहना है कि हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है. उनका आरोप है कि यह घटना बीते पैक्स चुनाव की दुश्मनी के चलते हुई. परिवार ने तुतुरखी निवासी महेश शर्मा और अंगराही के मुखिया पिंटू शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.
वहीं, गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि तिलक समारोह के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के पीछे जो भी आरोपी होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।