69वीं BPSC संयुक्त मुख्य परीक्षा : 22 जनवरी से डाउनलोड होगी उत्तर पुस्तिका, जानिए कितने दिनों का मिला मौका
PATNA :बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग के अनुसार अभ्यर्थी अपनी जांची गई उत्तर पुस्तिकाएं 22 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC द्वारा जारी सूचना के मुताबिक यह सुविधा केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगी। 28 जनवरी के बाद अभ्यर्थियों को अपनी जांची गई उत्तर पुस्तिकाएं डाउनलोड करने का मौका नहीं मिलेगा। इससे पहले आयोग ने परीक्षा के परिणाम जारी करने और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के संबंध में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का वादा किया था।
उत्तर पुस्तिकाओं को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।
महत्वपूर्ण बिंदु :
डाउनलोड शुरू होने की तिथि : 22 जनवरी 2025
अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2025
डाउनलोड प्रक्रिया :BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
गौरतलब है कि अंतिम तिथि के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी उत्तर पुस्तिकाएं डाउनलोड कर लें और किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सभी निर्देशों का पालन करें।