JHARKHAND NEWS : धनबाद: रॉन्ग साइड ड्राइविंग ने ली चार लोगों की जान

Edited By:  |
Wrong side driving took the lives of four people in Dhanbad. Wrong side driving took the lives of four people in Dhanbad.

धनबाद: रॉन्ग साइड ड्राइविंग ने धनबाद में चार लोगों की जान ले ली. घटना बरवाअड्डा थानाक्षेत्र के लोहार बरवा जीटी रोड के पास की है. बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार (JH10CL-3689) रात करीब साढ़े 11 बजे बरवाअड्डा किसान चौक से काफी तेज गति से विपरीत दिशा में राजगंज की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में कारसवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को पुलिस ने इलाज के लिए SNMMCH रेफर किया है.

सभी मृतक धनबाद के ही रहनेवाले थे. इनमें से एक रांगाटांड का रहनेवाला राहुल गुप्ता और दूसरा गांधी नगर का रहनेवाला अंकित कुमार है. बाकी दो की शिनाख्त की कोशिश चल रही है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत थे.

कुंदन की रिपोर्ट