Bihar : नवादा में अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम
NAWADA :नवादा में गोवर्द्धन मंदिर समिति के अध्यक्ष और पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से गोवर्द्धन पूजा के सुअवसर पर रविवार को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन नवादा के प्रसिद्द हरिश्चंद्र स्टेडियम के नवनिर्मित कुश्ती अखाड़े में किया गया।
इस दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी अशोक यादव ने किया। पहलवानों को अखाड़े में उतारा गया। पूर्व की भांति इस वर्ष भी स्थानीय पहलवानों के अलावे हरियाणा , जम्मू कश्मीर , झारखण्ड और पंजाब जैसे राज्यों के पहलवान भी अखाड़े में जोर आजमाइश की, जिसमें लगभग 60 पहलवान प्रतिभागियों ने भाग लिया।
एमएलसी अशोक कुमार ने विजेता पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए अखाड़े के अनुशासन के लिए समस्त कुश्ती प्रेमियों को बधाई दी। जूनियर ग्रुप में कुल 5 राउंड और सीनियर ग्रुप में 4 राउंड की कुश्ती हुई।
जूनियर वर्ग में कुल 46 पहलवानों ने भाग लिया जबकि सीनियर ग्रुप में कुल 12 पहलवानों ने दमखम दिखाया।
दंगल प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची
जूनियर वर्ग
प्रथम विजेता - तरुण यादव हरियाणा (कोल्हा बिगहा )
उपविजेता - सतीश यादव सिकन्दरा जमुई
सीनियर ग्रुप -
प्रथम विजेता - कृष्णा यादव हरियाणा ( कोल्हा बिगहा )
उपविजेता - विधाता यादव , बकसोती नवादा
इन सभी विजेताओं को पूर्व घोषणा के अनुसार जूनियर वर्ग के प्रथम विजेता को 11 हजार रूपये , उपविजेता को 5 हजार 1 सौ रूपये नगद प्रदान किये गए इसी प्रकार सीनियर ग्रुप में प्रथम विजेता को 21 हजार रूपये और उपविजेता को 11 हजार रूपये नगद राशि के साथ एक एक लंगोटा प्रदान किया गया इसके अलावे प्रत्येक राउंड के विजेता खिलाडियों को भी सांत्वना पुरस्कार के साथ लंगोटा प्रदान किया गया।
वही मौके पर निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शारीरिक शिक्षक अलखदेव प्रसाद , प्रो धनराज प्रसाद , शिक्षक रामबिलास प्रसाद और लालकेश्वर राय समिति के सचिव महेंद्र यादव सुरेन्द्र यादव , नंदकिशोर बाजपेयी , राजेन्द्र यादव , ब्रजेंद्र कुशवाहा शशिभूषण शर्मा,मथुरा यादव , एकलव्य यादव , अवधेश कुमार , प्रिन्स तमन्ना , रामलखन प्रसाद , रवीन्द्र यादव आदि शामिल रहे ।