Bihar : सर्व सेवा समिति संस्था और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
 Workshop organized under the joint aegis of Sarva Seva Samiti Sanstha and Axis Bank Foundation  Workshop organized under the joint aegis of Sarva Seva Samiti Sanstha and Axis Bank Foundation

GAYA :गया जिले के इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में सर्व सेवा समिति संस्था व एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के साथ मिलकर चल रही डीप डाइव परियोजना का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक दीपा कुमारी उर्फ दीपा मांझी और बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित हुए.

इस मौके पर 'हम' पार्टी की स्थानीय विधायक दीपा मांझी ने कहा कि यहां की महिलाएं लघु-उद्योग लगाकर सशक्त हो रही हैं. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए समूह एक अच्छा माध्यम है. मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि आप सभी इस योजना से जुड़कर ऐसा काम करें कि आपके जीवन में बदलाव हो. आज इस तरह की योजनाओं से गांव की महिलाएं सशक्त हो रही हैं.

वहीं, समिति संस्था के जिला प्रबंधक रजनी भूषण ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य परिवारों को उनकी आर्थिक स्थित में सुधार करना है. वहीं, पशुपालकों और किसानों को कम लागत व कम जोखिम वाली खेती में बढ़ावा देना है, जिससे किसान तेजी से विकास कर सकें.

इस मौके पर सहायक निदेशक अमित गौरव, क्षेत्रीय प्रबंधक सुशांत पुष्कर, हम की जिला अध्यक्ष रूबी देवी, पार्वती देवी, द्रौपदी देवी, रीता कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रतिमा देवी, मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद, रामप्रीत भारती, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, रमेश रंजन, दीपक कुमार, अनीता देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.