सीतामढ़ी में कार्यकर्ता दरबार का आयोजन : उठा नल-जल, बिजली और सफाई का मुद्दा, विधायक ने समाधान के दिए निर्देश

Edited By:  |
 Workers court organized in Sitamarhi  Workers court organized in Sitamarhi

सीतामढ़ी :प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को सीतामढ़ी विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए आमजन ने विभिन्न समस्याओं को नगर विधायक के समक्ष रखा।

इन समस्याओं में नल-जल के जल बाधित होने की समस्या, बिजली कनेक्शन में बिजली मीटर का अभाव, नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में नालों का अभाव, सदर अस्पताल में सीटी स्कैन नहीं होने की शिकायत, पंचायतों के सफाई कर्मचारियों के भुगतान की समस्या, BRP कर्मी के ड्यूटी के संविदा समाप्त होने के आशंका की समस्या सहित कई अन्य सरकारी कर्मचारियों द्वारा जनता के विधिसम्मत कार्यों में कोताही की शिकायत कार्यकर्ता दरबार में मुख्य रूप से लोगों ने रखा।

तत्क्षण समस्याओं से पीड़ित लोगों को नगर विधायक ने संबंधित अधिकारियों से सीधा दूरभाष से संवाद कराते हुए अतिशीघ्र समस्या को निपटाने का निर्देश दिया। कार्यकर्ता दरबार में आए हुए लोगों ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद नगर विधायक ने प्रत्येक कार्यकर्ता दरबार की तरह आए हुए लोगों को रामचरितमानस भेंट करते हुए प्रतिदिन अपने-अपने कार्यों से निवृत्त होने के पश्चात संध्याकाल में अपने बच्चों के साथ सस्वर रामचरितमानस के नियमित पाठ का निवेदन किया और कहा कि यह धर्मग्रंथ ही इस नए युग को सुसंस्कारित करने में सहायक सिद्ध होगा।

इस कार्यकर्ता दरबार में नंदलाल यादव, डॉ. शत्रुघ्न यादव, रंभा देवी, कांति देवी, अरविंद कुमार, देवेंद्र राम, रामविलास महतो, जयकिशोर पासवान सहित सैकड़ों जिलावासी की उपस्थिति रही।