महिला आरक्षण बिल पास : राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल पास, पक्ष में पड़े 215 वोट, विरोध में एक भी वोट नहीं पड़े

Edited By:  |
Reported By:
Women's reservation bill also passed in Rajya Sabha, 215 votes were cast in favor, not a single vote was cast against it. Women's reservation bill also passed in Rajya Sabha, 215 votes were cast in favor, not a single vote was cast against it.

Desk: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से भी पास हो गया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम को सर्वसम्मति से पास हो गया। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े। 100 फीसदी वोट से राज्यसभा में यह बिल पास हुआ। बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़े।