पहले पति ने दुत्कारा...फिर ससुर की पड़ी गंदी निगाह : न्याय की आस में दर-दर की ठोकर खा रही महिला, अबतक नहीं मिला इंसाफ

Edited By:  |
Reported By:
 Woman stumbling from door to door in hope of justice IN Muzaffarpur  Woman stumbling from door to door in hope of justice IN Muzaffarpur

MUZAFFARPUR :जिस देश में 'बेटी बचाओ अभियान' और नारी को सम्मान देने के दावे किए जाते हैं, उसी समाज में बेटी का जन्म लेना अब भी अभिशाप बन चुका है क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया। अब बेबस और लाचार महिला अपने बच्चों के साथ ससुराल की दहलीज पर इंसाफ के लिए टकटकी लगाए बैठी है।

पहले पति ने दुत्कारा...फिर ससुर की पड़ी गंदी निगाह

दशक बिताने के बावजूद इंसाफ नहीं मिला। आज दर-दर की ठोकर खा रही है। दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर के औराई से सामने आया है, जहां वर्ष 2004 में किरण देवी की शादी पप्पू ठाकुर से हुई। उस दौरान दो बेटियों ने जन्म लिया, जिसके बाद पति ने पत्नी से दूरी बनानी शुरू कर दी।

इंसाफ की आस में दर-दर की ठोकर खा रही महिला

वहीं, वर्ष 2013 में चोरी-चुपके दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को दर-दर की ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया। उस दौरान अकेला पाकर कलयुगी ससुर ने कई बार महिला के साथ गलत काम करने की कोशिश की। शादी करने का भी दबाव बनाया। यहां तक शिकायत करने पर पति का भी सहयोग नहीं मिला, जिसके बाद थक-हार कर औराई थाने में मामला दर्ज करवाया।

पति, सास और ससुर को आरोपित किया गया लेकिन आजतक पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता न्याय की उम्मीद में टकटकी लगाए हुए है। पीड़िता बताती है कि उसकी शादी हुई, सबकुछ ठीकठाक रहा। दो बेटी जन्म लेने के बाद पति नफरत करने लगा। बिना बताए दूसरी शादी कर ली। उस दौरान ससुर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा। 2023 में मामला दर्ज हुआ लेकिन इंसाफ कहीं नहीं मिला।