OMG : बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला ने दिया एक साथ 3 बच्चों को जन्म, लोगों ने बताया चमत्कार

Edited By:  |
Woman gave birth to 3 children in Bihar's Muzaffarpur Woman gave birth to 3 children in Bihar's Muzaffarpur

PATNA- बिहार में एक बार फिर से कुदरत का चमत्कार दिखने को मिला है। बताया जाता है कि एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। डाक्टरों के अनुसार सभी बच्चों की तबियत ठीक है। मेडिकल जांच के बाद जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ्य पाए गए हैं। दूसरी ओर इस खबर को सुनने के बाद आस पास के लोग हैरान नजर आ रहे हैं। कोई भी इस खबर पर आसानी से विश्वास नहीं कर पा रहा है।

ताजा अपडेट के अनुसार यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला का सफल प्रसव करवाया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद ने बताया कि बलिगामा की 27 वर्षीय पुष्पा देवी प्रसव पीड़ा होने के बाद पति सत्तन सहनी द्वारा लाया गया। दो घंटे के प्रयास के बाद महिला का समान्य प्रसव कराया गया। एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने पर परिवार के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। डाक्टर नौशाद ने कहा कि मेरे जीवन का यह पहला मामला है जब किसी औरत ने एक साथ तीन—तीन बच्चों को जन्म दिया हो। उनके अनुसार बच्चे का वजन 2 किलो, ढाई किलो तथा 1.9 किलो है।

पति सत्तन सहनी ने इस अवसर पर अस्पताल कर्मियों को पहले मुंह मीठा कराया फिर कहा कि पहले से एक बेटा और एक बेटी हे। भगवान की कृपा है कि उन्होंने एक साथ तीन बच्चों को मेरे यहां ना सिर्फ भेजा बल्कि सबको सुरक्षित रखा है। उनकी दया के बिना तो एक पत्ता भी नहीं हिलता है।