पहले रेप...फिर हत्या : पूर्णिया में दरिंदगी के बाद महिला की हत्या, स्कूल के पीछे से शव बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
 Woman brutally murdered in Purnia  Woman brutally murdered in Purnia

PURNIA :पूर्णिया में एकबार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है, जहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जतायी जा रही है।

बेरहमी से महिला की हत्या

ये घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के फरियाणी चौक के पास की है। स्कूल के पीछे करीब 30 साल की अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। उसका गला रेता हुआ है। साथ ही उसके गुप्तांग में कपड़ा ठूंस दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए।

घटना के संबंध में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन जिस तरह बेरहमी से उसकी हत्या की गई है, ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि किसी नजदीकी व्यक्ति ने ही बेरहमी से उसकी हत्या की है।

उन्होंने कहा कि महिला का गला रेता हुआ है। साथ ही गोली लगने की भी आशंका जताई जा रही है। लगता है कि कहीं और हत्या कर महिला के शव को स्कूल के पीछे फेंक दिया गया है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।