60-40 नाय चलतो : विधायक/सांसद समर्थन से राज्य सरकार को करेंगे मजबूर: देवेंद्र नाथ महतो

Edited By:  |
Reported By:
Will force the state government with the support of MLA/MP: Devendra Nath Mahato Will force the state government with the support of MLA/MP: Devendra Nath Mahato

रांची:- राज्य के वर्तमान60-40नियोजन नीति से झारखंडी छात्रों में भारी नाराजगी है। छात्र पिछले5महीनों से लगातार राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा10मई से11जून तक यानी31दिवसीय महाजन आंदोलन का ऐलान किया गया है। महा आंदोलन के प्रथम चरण में25मई तक राज्य के सभी81विधायक और14सांसदों से लिखित तौर पर समर्थन प्राप्त किया जाएगा।अब तक06सत्ताधारी सहित दर्जनों विधायकों से लिखित समर्थन पत्र प्राप्त भी कर लिया गया है।

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि आज राज्य के सभी विधायक और सांसदों को सहीं पहचान करने का समय आ गया है। जो भी विधायक हमें लिखित तौर पर समर्थन से मनाही या बहाना बाजी करते हैं। वैसे विधायकों को खासतौर से चिन्हित किया जाएगाऔरवैसे विधायकों को सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों से बहिष्कार किया जाएगा।

साथ ही देवेंद्र नाथ महतो ने राज्य के सभी छात्र,अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि समर्थन प्राप्ति अभियान25मई यानी हमारे पास केवल09दिनों का सेस समय बचा हुआ है, अतः ऐसे कम समय में यथाशीघ्र सभी छात्र,अभिभावक गण आगे बढ़कर अपने-अपने क्षेत्र के विधायक,सांसदों से लिखित समर्थन प्राप्त करें।

लिखित समर्थन दस्तावेज को महामहिम राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। लिखित समर्थन प्राप्ति के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) के समक्ष खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति का बहुमत सिद्ध करेंगे। जरूरत पड़ने पर आगे समर्थन प्राप्त दस्तावेजों को राष्ट्रपति महोदय को भी प्रेषित किया जाएगा।


Copy