30 करोड़ की लागत से निगम का नया भवन होगा तैयार : आधुनिक सुविधाओं से रहेगा लैस

Edited By:  |
Reported By:
 Will be equipped with modern facilities  Will be equipped with modern facilities

गिरिडीह:गिरिडीह शहर के ऑफिसर कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन के बगल में तीस करोड़ की लागत से नगर निगम भवन का निर्माण किया जायेगा। नगर निगम के नए भवन की आधारशिला रख दी गई है। नगर निगम का नया भवन आधुनिक सुविधा से लैस रहेगा। भवन परिसर के अंदर लगभग एक सौ गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी। इसके साथ ही एटीएम समेत कई तरह की सुविधा रहेगी। तीन मंजिला बनने वाले इस भवन की आधारशिला गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुदिव्य कुमार ने रखी। इस मौके पर सांसद व विधायक सहित अन्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन का शिलान्यास गुरुवार को जिला खनन कार्यालय के पीछे किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि गिरिडीह शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है और इस बढ़ती आबादी को देखते हुए निगम भवन का निर्माण कराया जाएगा। कहा कि यह भवन आगे 30 साल की आबादी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा है। वहीं विधायक सोनू ने कहा कि पुराना भवन छह दशक पुराना था, भवन उस समय के आबादी के हिसाब से बनाई गई थी। लेकिन अब गिरिडीह शहरी क्षेत्रों में वार्डो का भी विस्तार हुआ है। जिसे देखते हुए नए भवन का निर्माण होना जरूरी था। कहा कि भवन में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि नगर निगम का नया भवन में लगभग 100 गाड़ियों की पार्किंग एटीएम सुविधा एंव अन्य जरूरी चीजें रहेंगी, गिरिडीह के लिए बहुत बड़ी सौगात है।


Copy