Bihar : ससुराल से गायब BPSC शिक्षक की पत्नी ने खोली पति की पोल, लेना चाहती है तलाक, लगाया गंभीर आरोप

Edited By:  |
Reported By:
 Wife of BPSC teacher missing from her in laws exposed her husband  Wife of BPSC teacher missing from her in laws exposed her husband

मुजफ्फरपुर :नशे की लत के कारण कई युवाओं ने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है। सूखे नशे का शिकार युवक और युवतियां भी हो रहे हैं। ऐसे में मुजफ्फरपुर से एक पति-पत्नी की कहानी सामने आई है, जिसके आदतों से पत्नी परेशान हो चुकी है। अब उसके साथ जीवन गुजारना नहीं चाहती है। शादी के एक साल बाद तलाक लेना चाहती है।

जी हां, वह कोर्ट में पति के खिलाफ परिवाद दायर करेगी। मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों BPSC शिक्षक नTर अहमद ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें पत्नी के गायब होने की शिकायत की गई थी।

मीडिया के सामने पत्नी ने एक बड़ा खुलासा किया है कि वह नशे का आदी है। महीने की सारी कमाई नशे के सेवन में उड़ जाती है। यहां तक घर पर अपने दोस्तों को बुलाता था। कई बार दोस्तों के द्वारा छेड़खानी भी कर दी जाती थी, जिससे परेशान होकर वह मायके चली आई।

आपको बता दें कि नूर अहमद मीनापुर के रहने वाले है। जुगौलिया उर्दू स्कूल में पदस्थापित थे। इस बीच अपने ही स्कूल की छात्रा साहिबा परवीन से प्यार हो गया। रात के अंधेरे में दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया और फिर ग्रामीणों ने शादी करवा दी थी। शादी के बाद उसकी आदतों की जानकारी लड़की को हुई। विरोध करने पर एक बार तलाक भी दे चुका है। लगातार जान मारने की धमकी दी जाती थी लेकिन अब परेशान होकर बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है।