गुस्से में सब खत्म : जहानाबाद में मामूली विवाद में पत्नी की निर्मम हत्या कर पति ने खुद भी दे दी जान...


JAHANABAD:-पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनो की जीवनलीला खत्म हो गई..इस घटना के बाद परिवार में मामत छाया हुआ है..
यह मामला जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के बन्धुबीघा गांव का है।मिली जानकारी के अनुसार मामूली बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया..पत्नी द्वारा जवाबी पलटवार किए जाने से नाराज पति ने अपनी पत्न की तेज धारदार हथियार से गला काट दिया और फिर खुद के गले वर भी वार किया.इसके बाद परिवार के लोग दोनो को अस्पताल ले गए..इनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया तो दूसरे ने भर्ती होने के कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान अंतिन सांसे ली.पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है।घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और विवाद के कारण ही यह दुखद घटना हुई है.वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इस पूरे घटना को लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सभी बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है.पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आपसी कलह के कारण यह घटना हुई है या फिर किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.