मन बहका,तो धरा गए साहब : इंटर्न की शिकायत पर पहुंची पुलिस, डॉक्टर साहब का कॉलर पकड़ जबरदस्ती उठाकर ले गयी


MUZAFFARPUR:-खबर मुजफ्फरपुर से हैं,यहां इंटर्न की शिकायत पर डाक्टर साहब बुरी तरह फस गए..सफाई देने के बावजूद 112 पुलिस की टीम डॉक्टर साहब का कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए थाना ले गयी..इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि यह मामला सदर अस्पताल से ही जुड़ा हुआ है.
. दरअसल जिले के सदर अस्पताल में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एक इंटर्न लेडीज डॉक्टर ने पने ही सीनियर डॉक्टर के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की.इंटर्न महिला लेडी डॉक्टर के अनुसार सदर अस्पताल के इमरजेंसी में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान डॉक्टर मोहम्मद नूरुल कमाल उसके साथ जबरदस्ती फोटो खीचने की जिद करने लगे और मना करने पर छेड़खानी करने लगे.इसके बाद उस महिला ने अपने मोबाइल से पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम डायल 112 को सूचना दे दी.
सूचना के बाद अस्पताल पहुंची डायल 112 की टीम के पुलिस अधिकारी ने आरोपी डॉक्टर से शिकायत की वजह से थाने चलने को कहा तो डॉक्टर साहब आनाकानी करने लगे,फिर पुलिस अपने बाहुबल का प्रयोग करते हुए आरोपित डॉक्टर का कॉलर पकड़ घसीटते हुए अपनी गाड़ी तक ले गयी और फिर थाने पहुंचा दिया.इंटर्न महिला डॉक्टर ने छेड़खानी को लेकर डॉक्टर मोहम्मद नूरुल कमाल के खिलाफ लिखित शिकायत की है. नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी पूछताछ में जुटे हैं वही इंटर्न वाली महिला जूनियर डॉक्टर ने उक्त डॉक्टर के खिलाफ लिखित कंप्लेन दी है जिसके आलोक में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही आरोपित डॉक्टर ने सफाई देते हे कहा कि छेड़खानी का आरोप बिल्कुल ही गलत है.पूरी कहानी बताते हुए आरोपी डॉक्टर ने कहा कि इमरजेंसी में किसी और डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन उक्त डॉक्टर मौजूद नही थे. सिविल सर्जन का मौखिक निर्देश था कि इमरजेंसी में जो है उसका फोटो खींच कर भेजिए.इसलिए वह जूनियर इंटर्न का फोटो ले रहे थे,वह जूनियर इंटर्न मना कर रही थी पर वे अपनी ड्यूटी निभाते हुए फोटो लेकर भेज रहे थे..उस इंटर्न ने बिना कुछ सोचे –समझे पुलिस को खबर दे दी और पुलिस भी बिनी किसी जांच पड़ताल के उन्हें जबरदस्ती उठाकर उसे थाने लेकर ले आयी है.
बताते चले कि बीते महीने ही उक्त आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एक महिला एएनएम के द्वारा अभद्रता का आरोप लगाया गया था, जिसकी जांच-पड़ताल कर सिविल सर्जन ने उस समय मामले को सुलझा लिया था. लेकिन अब इंटर्न डॉक्टर ने आरोपी लगाया है और उसने पुलिस में लिखित शिकायत दी है,जिसके बाद आरोपी डॉक्टर की मुश्किलें बढ़ गयी है
इस मामले में नगर थानेदार इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल के डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप उक्त अस्पताल के जूनियर डॉक्टर इंटर्न के द्वारा लगाया गया है. महिला के लिखित शिकायत पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा फॉरवर्ड थाना को किया गया है,जिसके आलोक में कांड दर्ज कर लिया गया है।पुलिस विधि संवत कार्रवाई कर रही है.