Bihar Politics : पान मसाला और खैनी हुआ खत्म तो बाजार निकले बिहार कांग्रेस विधायक, जा सकते हैं चारमीनार, बस इस बात का है इंतजार
Bihar Politics : बिहार में सत्ता का समीकरण बदलते ही कांग्रेस की बेचैनी बढ़ गयी है लिहाजा पार्टी में दो फाड़ होने की आशंकाओं के बीच बिहार के कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया है, जो इब्राहिमपटट्नम के निजी रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं।
पान मसाला और खैनी की तलाश में निकले विधायक
हालांकि, इस बीच बिहार कांग्रेस के विधायक खरीदारी करने के लिए बाहर निकले। कांग्रेस के कुछ विधायकों का पान मसाला खत्म हो गया तो कई खैनी की तलाश में बाजार में दिखे और खरीदारी की। कुछ विधायक ऐसे भी थे, जिन्होंने कपड़ों की खरीदारी की।
चारमीनार घूमने जा सकते हैं विधायक
जानकारी के मुताबिक कई विधायक बगैर सामान के ही हैदराबाद पहुंच गये हैं लिहाजा उन्होंने कई सामान के साथ कपड़ों की खरीदारी की है। कहा ये भी जा रहा है कि पार्टी आलाकमान की इजाजत मिलेगी तो वे आज चारमीनार घूमने के लिए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस के 16 विधायकों को दिल्ली से सीधे हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया है। अब सभी विधायक बिहार में फ्लोरटेस्ट के दिन ही पटना लौटेंगे।
यह तीन विधायक नहीं गए हैदराबाद
आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद गये हैं। उनके अलावा अररिया के विधायक आबिदुर्रहमान और बिक्रम के सिद्धार्थ सौरव हैदराबाद नहीं गये हैं। आबिदुर्रहमान तो पुत्री की चिकित्सा के कारण हैदराबाद नहीं गये हैं तो और उन्हें निष्ठावान बताया जा रहा है। सिद्धार्थ सौरव को लेकर पार्टी पूर्णत: आश्वस्त नहीं। वे नेतृत्व से असंतुष्ट बताए जा रहे हैं और पहले भी अपना विरोध दर्ज कराते रहे हैं।