भाई की कलाई रह गई सुनी : रक्षाबंधन में मायके जाने से पति ने रोका तो विवाहिता ने कर‌ ली खुदकुशी

Edited By:  |
Reported By:
 When husband stopped her from going to her parents house during Rakshabandhan married woman committed suicide  When husband stopped her from going to her parents house during Rakshabandhan married woman committed suicide

MUZAFFARPUR :रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर पड़ता है। इस दिन बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य जीवन में सफल होने की कामना करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों की रक्षा करने और विपरीत स्थिति में उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयारी रहने की वचन देते हैं।

इस बीच मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रक्षाबंधन में मायके जाने को लेकर पति के इनकार पर ठीक एक दिन पहले महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है। मासूम बच्ची को अकेला छोड़ फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

ये घटना औराई थाना क्षेत्र के मकसूदपुर की है। मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय नीलू देवी के रुप में की गई है, जिनकी वर्ष 2021 में पप्पू मांझी से पूरे रीतिरिवाज के साथ शादी संपन्न हुई थी। पप्पू मांझी दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी का काम करता था। दोनों पारिवारिक जीवन में खुश थे। इस बीच शनिवार की शाम रक्षाबंधन में मायके जाने के लिए पति से जिद्द करने लगी, जिसके बाद पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया।

इस विवाद के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर दुपट्टे को गले का फांस बनाकर आत्महत्या कर लिया। हालांकि, ये हत्या है या खुदकुशी, अभी साफ नहीं हो सका है। महिला के मायके वाले इसे हत्या बता रहे हैं। पति और सास को आरोपित किया गया है जबकि ससुराल वालों का कहना है कि ये खुदकुशी है। रक्षाबंधन में मायके जाने के लिए पति- पत्नी के बीच विवाद हुआ था।

पुलिस इस राज से पर्दा उठाने की कोशिश कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना को लेकर औराई थाना अध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया विवाहिता का पति से विवाद हुआ था। रक्षाबंधन में मायके जाने को लेकर जिद्द कर रही थी। जाने नहीं दिया गया, फिर आत्महत्या कर ली है। लड़की के मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।