बड़ा हादसा टला : पलामू में चलती कार में लगी आग, ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से बची लोगों की जान

Edited By:  |
bada hadsa tala bada hadsa tala

पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां पांकी के तरहसी से शादी समारोह में शामिल होने आ रही एक जाइलो कार में शुक्रवार को रेडमा चौक के पास अचानक आग लग गई. कार में महिलाएं और बच्चे समेत करीब 10 लोग सवार थे. समय रहते ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से लोगों की जान बची.

बताया जा रहा है कि जैसे ही जाइलो कार रेडमा चौक पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने देखा कि कार के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा है. देखते ही देखते कार में आग की लपटें उठने लगी. इसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रुकवा कर पहले सभी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और पास के दुकानदारों की मदद से कार पर पानी डालकर आग पर काबू पाया.

कार सवार सभी लोग सकुशल हैं. बाद में बच्चों और महिलाओं को ऑटो की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया,जबकि जाइलो को नजदीकी गैराज में भिजवाया गया.

स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक प्रभारी की सूझबूझ और हिम्मत की सराहना की है. अगर कुछ देर और हो जाती, तो बड़ी घटना हो सकती थी.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--