BREAKING NEWS : बेगूसराय में गंगा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत, SDRF पर लगा लापरवाही का आरोप
बेगूसराय: बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई. यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है. घटना के बाद लोगों ने एसडीआरएफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
बताया जा रहा है कि बेगूसराय के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गंगा घाट पर 2 युवक नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई. इस दौरान लोगों ने एसडीआरएफ पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि दोनों बच्चे डूबते रहे लेकिन मौके पर मौजूद एसडीआरएफ से गुसार लगाने के बावजूद पेट्रोल का बहाना बनाकर उसे नहीं बचाया. मृतक युवक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के चकवली निवासी शुभम कुमार एवं बीहट शिव स्थान वार्ड- 22 कुंदन सिंह का पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि चकवली दियारा के रहने वाले शुभम कुमार स्नान करने के लिए गंगा घाट गया था. स्नान करने के दौरान शुभम कुमार डूबने लगा तो बिहट गांव के रहने वाले आदित्य कुमार बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गया. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एसडीआरएफ की टीम को वोट को चलाने के लिए ईंधन ही नहीं था और इस मामले को लेकर लोगों ने एसडीआरएफ की टीम के साथ बहस भी की है. लेकिन इसी बीच दोनों युवकों की डूबने से मौत भी हो गई. फिलहाल एक शव आदित्य कुमार का बरामद किया गया है. वहीं दूसरे का शव बरामद नहीं हुआ है. बाद में वोट के लिए ईंधन मंगाया गया और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन की जा रही है. साथ ही साथ गोताखोर की भी मदद ली जा रही है. गोताखोरों के द्वारा आदित्य कुमार का शव बरामद कर लिया गया है. शव बरामद होने के बाद चकिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एसडीआरएफ व गोताखोरों के द्वारा शुभम कुमार की तलाश जारी है.
घटना स्थल पर मौजूद चकिया थाना के दरोगा ने बताया कि दो युवक की डूबने से मौत हुई है. एक का शव बरामद किया गया है इस दौरान घटना की सूचना पर तेघरा विधायक राम रतन सिंह भी सिमरिया पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम पेट्रोल का बहाना बनाकर दो बच्चों को नहीं बचाया.