चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला युवक का पैर : पूर्णिया जंक्शन पर RPF ने खींचकर बचाया जान, पूरी घटना CCTV में कैद

Edited By:  |
chalti train mai charhne ke dauran fisla youwak ka pair chalti train mai charhne ke dauran fisla youwak ka pair

पूर्णिया : बड़ी खबर पूर्णिया से है जहां पूर्णिया जंक्शन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान युवक का पैर फिसल गया. जिस कारण वह गिर गया और ट्रेन के अंदर खींचा जाने लगा. लेकिन मौके पर ही आरपीएफ ने उसे खींच कर बचाया.

दरअसल पूर्णिया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से गिर गये और अपना नियंत्रण खोते हुए ट्रेन के नीचे जाने लगे. इसी दौरान प्लेटफार्म पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल नबी रसूल की नजर युवक पर पड़ी तब कांस्टेबल ने अपनी चालाकी दिखाते हुए ट्रेन के अंदर फंसते हुए युवक को बचा लिया. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि पूर्णिया से सहरसा जा रही ट्रेन के पैसेंजर कोच में युवक चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तब तक ट्रेन खुल गई थी. युवक किसी तरह ट्रेन में चलने की कोशिश कर रहा था. इस बीच युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के अंदर फंसने लगा. वहीं पर मौजूद हेड कांस्टेबल ने किसी तरह युवक को खींचकर बाहर निकाला. स्टेशन पर शोरगुल की आवाज सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दी. इसके बाद यात्री को सकुशल ट्रेन की सीट पर बैठाकर ट्रेन को रवाना किया गया.

वहीं पूर्णिया जंक्शन के RPF थाना अध्यक्ष मो. सोयेब खान ने बताया कि ऐसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी है. इसके बाद भी लोग गलती करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक भी किया जाता है. अगर ट्रेन छूट भी गई हो तो कोई दिक्कत नहीं है. दूसरी ट्रेन पकड़ कर आप जा सकते हैं. आपकी एक गलती आपकी जान ले सकता है. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी यात्री को इस तरह का स्टेप नहीं उठाना चाहिए. आपका एक गलत स्टेप आपकी जान ले सकता है.