लव, सेक्स और धोखा वाला ये इश्क कैसा ! : ब्रेकअप के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने अपनाया साइबर क्राइम, फेक प्रोफाइल बनाकर गर्ल फ्रेंड को करने लगा बदनाम

Edited By:  |
Reported By:
What kind of love is this love sex and betrayal in Muzaffarpur What kind of love is this love sex and betrayal in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर : प्यार, मोहब्बत के चक्कर में युवा अपनी जिंदगी खराब करने में जुट गए हैं. इसी वजह से कई अपराधिक घटनाएं भी हो रही है. कभी प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर रहा तो कहीं पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जिसमें प्यार, वासना और धोखा सभी शामिल हैं. दरअसल, जिस लड़की को वो प्यार करता था. उसके संग उसका ब्रेकअप हो गया. वो इस बात से इतना खफा था कि उसने अपनी पूर्व प्रेमिका की इज्जत को सरेआम नीलाम कर दिया. गर्लफ्रेंड पर बदनामी का दाग़ लगाना शुरू कर दिया. युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके साथ ही परिवार वालों को लगातार धमकियां दे रहा है. इससे पूरा परिवार दहशत में है. घटना औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा

लव सेक्स और धोखा का ये मामला पुलिस तक पहुंचा. पीड़ित लड़की के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया. औराई थाना अध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि हमारे पास एक शिकायत आई है. जिसमें बताया गया दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. रिलेशनशिप के बाद उनका ब्रेकअप हो गया उसके बाद उस युवक ने उसकी एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई बनाई और उसके साथ उसकी जो फोटोज थी. उस पर वल्गर कमेंट करके वह वायरल कर दी. और जैसी हमें शिकायत प्राप्त हुई जांच कर रहे जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

जब ब्रेकअप के बाद अलग हुई दिनों की राहें

दरअसल स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रा को प्राणनाथ से प्यार हो गया था. दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई. इस बात की जानकारी परिजनों को लग गई. फिर प्यार के बाद उनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद दोनों की राहें अलग हुई तो सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को बदनाम करने की एक साजिश रची. उसने फेसबुक पर एक फेक आईडी बनाई और अपनी प्रेमिका के अपने साथ खींचे फोटो अपलोड कर उस पर भद्दे कमेंट लिख डाले. यहां तक कि उसका नंबर भी लिखकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद उस पोस्ट पर लिखे उसके नंबर पर अलग-अलग जगह से उसे गलत फोन कॉल आने लगी. जब इस बात का पता युवती को लगा तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. परिजनों ने स्कूल में आने जाने पर पिड़ित युवती पाबंदी लगा दी. मोबाइल फोन भी उसके पास से हटा दिया गया. फोन से बातचीत ना होने पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फ़ोटो वायरल करने लगा है. बात नहीं होने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.