वन-डे वर्ल्डकप 2023 से बाहर हुआ वेस्टइंडीज : भारत में नहीं दिखेगा कैरेबियाई पावर, डूब गई दो बार के चैंपियन टीम की लुटिया

Edited By:  |
 West Indies out of One Day World Cup 2023  West Indies out of One Day World Cup 2023

SPORTS DESK :दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज टीम अब भारत में होने वाले वन-डे वर्ल्ड कप में दिखाई नहीं देगी। जी हां, क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि कैरेबियाई खिलाड़ियों का पावर देखने के लिए क्रिकेट फैंस स्टेडियम में दौड़े चले आतेे हैं लेकिन दुर्भाग्य होगा कि इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा।

वन-डे वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगा वेस्टइंडीज

दरअसल, जिम्बॉब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक अहम मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंद दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 182 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे स्कॉटलैंड की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

क्रिकेट इतिहास में होगा पहली बार

क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो वेस्टइंडीज टीम का वन-डे वर्ल्ड-कप में क्वालीफाई नहीं करना काफी हैरान करता है। साथ ही कैरेबियाई क्रिकेट के लिए काफी शर्मिंदगी भरा भी है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कोई वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज टीम के बगैर खेला जाएगा। 48 साल के इतिहास में ये पहली मर्तबा होगा कि कैरेबियाई पावर स्टेडियम में नहीं दिखेगा।

गौरतलब है कि साल 1975 और 1979 में क्लायव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने लगातार दो मर्तबा वन-डे विश्व कप पर कब्जा जमाया था लेकिन बीते कुछ सालों से वेस्टइंडीज टीम की चमक फीकी हो गई है।