सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना पड़ा महंगा : पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में पिस्टल निकला लाइटर गन

Edited By:  |
Reported By:
 Waving a pistol on social media was costly. Police arrested him, during investigation the pistol turned out to be a lighter gun.  Waving a pistol on social media was costly. Police arrested him, during investigation the pistol turned out to be a lighter gun.

नवादा:सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करना एक युवक के लिए भारी पड़ गया. युवक ने इंटरनेट मीडिया पर तमंचे के साथ अपना एक फोटो शेयर किया था. अब अपने उसी पोस्ट के कारण युवक को फजीहत उठानी पड़ रही है.


युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के रतोई गांव के निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है. युवक पर नकली पिस्टल और नकली लाइटर गन के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है.


हथियार के साथ पोस्ट शेयर करने की सूचना पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपने जांच में भी पोस्ट में दिखने वाला पिस्टल नकली पाया है. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

बता दे की नवादा पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टीव है. और सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ ही ऐसे संवेदनशील पोस्ट और मैसेज फैलाने वाले लोगों पर नजर रख रही है. वहीं नवादा पुलिस ने लोगों से भी आग्रह किया है कि, सोशल मीडिया से जुड़ी संवेदनशील पोस्ट और मैसेज की सूचना फौरन पुलिस को दी जाए. पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करेगी.