महिला ने लगा ली फांसी : कर्ज व आर्थिक तंगी से थी परेशान


राँची:-चुटिया थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के नजदीक सोमवार की अहले सुबह एक 35 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
क्या है पूरा मामला
चुटिया थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के नजदीक एक 35 वर्षीय महिला ने अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी। बताया जा रहा है कि महिला किसी दवा बेचने वाली कंपनी में काम करती थी। अधिक कर्ज होने के कारण बार-बार कंपनी से फोन आ रहा था अंततः तंग आकर आत्महत्या कर ली। पति नामकुम खर्ची दाग में गार्ड का काम करता है। उनके पति ने बताया कि कर्ज की वजह से सुसाइड कर ली है। बता दे कि इनके दो बच्चे हैं और दोनों बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं। उनके पति ने बताया कि कर्ज की वजह से सुसाइड कर ली है।