व्यवहार न्यायालय धनबाद का बदला स्वरुप : लोगों की सुविधा के लिए हुई सभी आधुनिक व्यवस्था

Edited By:  |
vyawhar nyayalaya dhanbad ka badla swarup vyawhar nyayalaya dhanbad ka badla swarup

धनबाद : सिविल कोर्ट धनबाद में अब आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था हो गई है. यहां अब पूरी तरह से वतानुकूलित हो गया है. यहां लोगों की सुविधा के लिए सभी आधुनिक व्यवस्थाएं भी की जा रही है.

आने वाले समय में अब अधिवक्ता धनबाद व्यवहार न्यायालय से ही झारखंड हाईकोर्ट में अपने केस में बहस कर सकेंगे और केस फाइल कर सकेंगे, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. पूरे कोर्ट परिसर में सोलर पैनल के माध्यम से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. खूंटी, रामगढ़ के बाद धनबाद में भी सोलर पैनल के जरिए पूरे कोर्ट की विद्युत आपूर्ति की जा रही है. वहीं ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा 500 केवीए का नया ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है. यहां दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, वरिष्ठ वादकारियों, अधिवक्ताओं को कोर्ट रूम तक जाने के लिए व्हीलचेयर, अधिवक्ता , वादकारियों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था अलग से की जा रही है ताकि किसी को न्यायिक प्रक्रिया में भाग लेने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. वादकारियों ,पोक्सो एक्ट के गवाहों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. पूरे परिसर में दिव्यांगों के लिए नए शौचालय का निर्माण कराया गया है. वहीं शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सिविल कोर्ट में प्रवेश के लिए एक मुख्य गेट को ही खोला गया है जहां पुलिस बल के जवान आधुनिक उपकरणों से लैस रहते हैं. सम्यक जांच के बाद ही किसी को अंदर जाने की इजाजत मिलती है. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उपरोक्त बातें बताई.