VTR पहुंचे डिप्टी CM तेजस्वी : हाथी शेड का किया निरीक्षण, गंडक नदी में वोटिंग का लिया लुफ्त
बगहा : खबर है बगहा से जहां डिप्टी CM तेजस्वी पश्चिम चम्पारण दौरे के दौरान VTR पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार के इकलौते वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का जायजा लिया। बता दें कि इससे पहले सबसे पहले वह अमवामन झील में बने वाटर स्पोर्ट्स पार्क का निरीक्षण किया है।
डिप्टी CM तेजस्वी दो दिवसीय दौरे पर चम्पारण पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अमवामन झील में बने वाटर स्पोर्ट्स पार्क जो कि गोवा कि तर्ज पर बना है उसका जायजा लिया। यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार यहां पर पैरासेलिंग के साथ क्याकिंग, जेसकी, जार्बिग बाल, तमाम तरह के इस पार्क को सुविधाए शुरू की गई है। लौरिया के बौद्ध स्तूप और नंदन गढ़, हठी शेड का भी भ्रमण किया है। बाल्मीकि नगर में पर्यटन के क्षेत्र में सरकार कई नई योजनाओं पर काम कर रही है। वहीँ तेजस्वी यादव ने कहा है कि बाल्मीकि नगर में पर्यटन मंत्रालय की तरफ से कई योजनाओं प्रस्तावित है। जिसको भौतिक रूप से देखने के लिए आए हैं।