विश्व हाथी दिवस : जमशेदपुर में हाथियों के भोजन हेतु लगाए गये 1 लाख बांस के पौधे
जमशेदपुर : विश्व हाथी दिवस के मौके पर चाकुलिया वन प्रक्षेत्र के मौरबेड़ा और अन्य स्थानों पर एक लाख बांस का पौधा लगाया गया. जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी एवं बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती समेत कई लोगों ने बांस का पौधरोपण किया.
इस अवसर पर डीएफओ और विधायक ने कहा कि हाथी के साथ कभी भी छेडछाड़ नहीं करना चाहिए. हाथी जैसे बेजुबान जानवर को बचाने का प्रयास करना चाहिए. मनुष्य और जानवरों में हमेशा प्यार देखा जाता है. वहीं प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को बचाने का भी प्रयास करना चाहिए. आज विश्व हाथी दिवस के मौके पर एक लाख बांस का पौधा लगाया गया जो हाथी का प्यारा भोजन माना जाता है.
गौरतलब है कि 12 अगस्त यानि आज के दिन हर साल विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. इस दिन हाथियों,उनके आवास और वो जिन परेशानियों का सामना करते हैं, इसको लेकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जाता है. हाथी हमारे पर्यावरण को बचाने में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. इस दिन उनकी अहमियत के बारे में भी लोगों को बताने की कोशिश की जाती है.
आईये जानते हैं-क्यों वर्ल्ड एलीफेंट डे मनाया जाता है?
हाथी को कई क्षेत्रों और संस्कृतियों में पवित्र और शुभ माना जाता है. हिन्दू धर्म में भी हाथियों को भगवान गणेश का स्वरुप माना जाता है. और कई जगहों पर इनकी पूजा भी की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अलाव, ये पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं. ये वॉटर होल्स बनाते हैं. बीजों को इधर-उधर फैलाने में मदद करते हैं, जिससे नई-नई जगहों पर भी पौधे उगते हैं. ऐसे कई कारणों से हाथी पर्यावरण के लिए बेहद अहम माने जाते हैं और इसलिए इन्हें संरक्षित करना बेहद जरुरी है. हाथी बेहद समझदार,शांत और बुद्धिमान होते हैं. जिसके कारण इनका इंसानों के साथ भी अच्छा रिश्ता बनता है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट-