विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस मामले का खुलासा : चतरा पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 3 हत्यारे को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
vishun saw blind murder case mamle ka khulasa vishun saw blind murder case mamle ka khulasa

चतरा:बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ़ विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस मामले में मास्टरमाइंड समेत 3 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त टांगी,दो नकली बंदूक समेत अन्य सामान बरामद किया.

मामले में जिले के एसपी विकास पांडे के नेतृत्व में गठित एसआईटी की स्पेशल टीम ने घटना के एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार विशुन के गांव के ही रोहित साव ने हत्या की पूरी साजिश रची थी.

पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस मामले का खुलासा करते हुए न सिर्फ हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड रोहित साव को गिरफ्तार किया बल्कि उसके दो अन्य सहयोगियों राजू पासवान और दीपक कुमार उर्फ छोटू को भी पकड़ा है. राजू पासवान और दीपक उर्फ छोटू सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव के रहने वाले हैं. मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी विकास पांडे ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में ही विशुन साव की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड लेम्बुआ गांव निवासी रोहित साव है. जिसने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया है.

दरअसल विशुन की हत्या का मास्टरमाइंड रोहित साव ने हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी. रोहित पिछले दो-तीन सालों से रांची में रहकर ऑटो चलाता है. पुलिस के पूछताछ के दौरान रोहित ने हत्याकांड की पूरी कहानी बताई है. रोहित के अनुसार उसका एक भाई बिहारी साव बलात्कार के मामले में जेल में बंद हैं. जिस पर रोहित का मानना था कि विशुन साव ने ही उसके भाई को ग़लत तरीके से फंसाकर जेल भिजवाया है. साथ ही जंगल से लकड़ी काटने के मामले में विशुन साव के द्वारा रोहित को भी परेशान किया गया था. जिससे आहत होकर रोहित ने विशुन साव की हत्या की पूरी साजिश रची.

विशुन की हत्या से एक सप्ताह पूर्व हत्या का मास्टरमाइंड रोहित रांची से अपने घर आया था. जिसके बाद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विशुन की हत्या की साजिश रची. फिर विशुन साव के जंगल आने-जाने का रेकी किया. इसी बीच2फरवरी को जैसे ही विशुन साव अपनी मां के साथ मवेशियों को छोड़ने जंगल की ओर निकला. इसी बीच रोहित ने अपने सहयोगियों के साथ उग्रवादियों का वेश बनाकर एवं नकली पिस्टल का धौंस दिखाकर पहले मां को पेड़ से बांध दिया फिर विशुन साव को अपहरण कर जंगल के पहाड़ियों के बीच ले गये जहां टांगी से काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

बहरहाल पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल तीनों हथियारों को गिरफ्तार करने के साथ हत्या की घटना में प्रयुक्त टांगी,दो नकली बंदूक व उग्रवादी का रूप धारण करने में प्रयुक्त कैमफ्लेज पैजामा,काला गमछा के अलावे दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

चतरा से कुमार चंदनकी रिपोर्ट--