Rohit Sharma : विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस को लगा बड़ा झटका, दोनों दिग्गजों ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का किया एलान, जानिए 'हिटमैन' ने क्या कहा

Edited By:  |
 Virat Kohli and Rohit Sharma retired from T20 cricket  Virat Kohli and Rohit Sharma retired from T20 cricket

SPORTS DESK :शनिवार का दिन पूरे भारतवासियों के लिए बड़ी खुशी लेकर आया, जब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया। हालांकि, इस बड़ी खुशी के दौरान भारत के दो दिग्गज क्रिकेटर्स ने क्रिकेट के छोटे प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा लेकर प्रशंसकों को झटका भी दिया।

जी हां, टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया और संन्यास लेने की घोषणा कर दी। विराट कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 क्रिकेट मैच था तो वहीं, इसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ICC ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी। ICC ने लिखा कि "विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का फैसला किया है।"

दरअसल, 37 वर्षीय रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया लेकिन इसके बाद क्रिकेट फैन्स को कोहली और रोहित के टी20 से संन्यास से झटका भी लगा।

मैच के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि "यह मेरा आखिरी गेम भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैं इसको (ट्रॉफी) बुरी तरह चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हमने सीमा पार कर ली।"

विदित है कि रोहित शर्मा ने 159 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं। उनके नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 शतक और 32 अर्धशतक है। इस फॉर्मेट में उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 121 रन है। वह साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे और वह भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं। रोहित ने भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से किया था।